When I got tickets, the results would have been different- Kavita Khanna-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 23, 2025 1:26 pm
Location

मुझे टिकट मिलता तो परिणाम अलग आते-कविता खन्ना

khaskhabar.com: रविवार, 15 अक्टूबर 2017 5:45 PM (IST)
मुझे टिकट मिलता तो परिणाम अलग आते-कविता खन्ना
पठानकोट। गुरदासपुर की लोकसभी सीट से एमपी रहे फिल्म अभिनेता विनोद खन्‍ना की पत्‍नी कविता खन्‍ना ने भाजपा की हार पर दुख जताया है। उन्‍होंने कहा कि गुरदासपुर में भाजपा का गढ़ टूटना दुखद है। साथ ही यह कहते हुए अपना दर्द बयान कर दिया कि उन्हें भाजपा का टिकट मिलता तो परिणाम अलग आते। कविता इस सीट के लिए टिकट मांग रही थी लेकिन एेन वक्त पर पिछड़ गई।

उन्‍होंने कहा कि वह बहुत दुखी हैं। विनोद खन्ना ने गुरदासपुर में चुनाव जीत कर कांग्रेस के गढ़ को तोड़ा था और इसे भाजपा का गढ़ बनाया था। यह गढ़ टूटना चिंताजनक है।कविता खन्‍ना ने कहा कि वह बीत चुका है, लेकिन अब हम सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। पार्टी को पहले की जगह पर लेकर आना होगा। कविता खन्ना ने एक सवाल के जबाव में कहा कि वैसे तो अब इस बात का कोई मतलब नहीं कि टिकट उन्हें दिया गया होता तो चुनाव परिणाम क्या होता। उन्होंने पार्टी से यह ज़रूर कहा था कि टिकट उन्हें दिया जाए तो वह चुनाव जीत कर सीट पार्टी की झोली में डालेंगी। कविता ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से पठानकोट इसलिए नहीं आई क्योंकि वह बीमार थी। अब स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा ठीक है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement