मुझे टिकट मिलता तो परिणाम अलग आते-कविता खन्ना

उन्होंने कहा कि वह बहुत दुखी हैं। विनोद खन्ना ने गुरदासपुर में चुनाव जीत कर कांग्रेस के गढ़ को तोड़ा था और इसे भाजपा का गढ़ बनाया था। यह गढ़ टूटना चिंताजनक है।कविता खन्ना ने कहा कि वह बीत चुका है, लेकिन अब हम सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। पार्टी को पहले की जगह पर लेकर आना होगा। कविता खन्ना ने एक सवाल के जबाव में कहा कि वैसे तो अब इस बात का कोई मतलब नहीं कि टिकट उन्हें दिया गया होता तो चुनाव परिणाम क्या होता। उन्होंने पार्टी से यह ज़रूर कहा था कि टिकट उन्हें दिया जाए तो वह चुनाव जीत कर सीट पार्टी की झोली में डालेंगी। कविता ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से पठानकोट इसलिए नहीं आई क्योंकि वह बीमार थी। अब स्वास्थ्य थोड़ा ठीक है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पठानकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
