बाथरूम में छुपकर नशा कर रहा था नौजवान, महिला सफाईकर्मी की सतर्कता से हुआ गिरफ्तार

वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि हंगामे के दौरान उसने सफाई कर्मी महिला से बात की तो उसने बताया कि नौजवान बाथरूम से काफी समय तक बाहर नहीं आया। इस दौरान महिला ने कहा कि उक्त नौजवान ने उससे बहसबाजी की और बाथरूम में चला गया, लेकिन बाहर नहीं आया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। व्यक्ति ने कहा कि उसने भी बाथरूम में जाकर काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह बाहर नहीं आया। कुछ समय के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नौजवान को काबू कर लिया। नौजवान के कब्जे से नशीली गोलियां, चिट्टा, इजेक्शन सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस उसे काबू करके साथ ले गई।
वहीं नाके पर मौजूद एएसआई प्रवीण ने कहा कि नौजवान को काबू किया है। एनपीएस एक्ट का मामला है, ऐसे में वह अभी नौजवान का नाम नहीं बता सकते। हैरानी की बात यह है कि आरोपी को काबू किए जाने के बाद क्रेडिट वार शुरू हो गई। दरअसल, एक ओर लोग कह रहे है उसे बाथरूम से नशे का सेवन करते हुए काबू किया गया। जबकि दूसरी ओर पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने नाके से नौजवान को नशे के साथ काबू किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जालंधर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
