Weekly review held in Anupgarh: Instructions to complete the approved works on time-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 6:01 pm
Location
Advertisement

अनूपगढ़ में हुई साप्ताहिक समीक्षा : स्वीकृत कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 मार्च 2024 3:00 PM (IST)
अनूपगढ़ में हुई साप्ताहिक समीक्षा : स्वीकृत कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश
अनूपगढ़। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में पंचायतीराज विभाग के जिला परिषद् के अधिकारी, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता उपस्थित हुए। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गयी।

बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में कार्यालय स्तर पर प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। शिकायत के विषय में तुरन्त जवाब प्रस्तुत किया जाकर संतोषप्रद प्रत्युतर प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। ओडीएफ प्लस के कार्यां को शत-प्रतिशत पूर्ण करने एवं पेंडिंग जीओ टेग पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
आरआरसी में समस्त ग्रामवासियों को कचरा डालने हेतु प्रेरित किया जाए, आरआरसी को फंक्शनल किया जाना सुनिश्चित करें। वंचित ग्राम पंचायतों में नयी आरआरसी स्वीकृत करवायी जाए एवं आबादी भूमि में ही पट्टा जारी कर आरआरसी बनाया जाना सुनिश्चित करें। घड़साना-रावला में सड़कों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। रावला में टूटी सड़कों को दुरूस्त किया जावे एवं समेजा में जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरण आम रास्ते पर अतिक्रमण तुरन्त हटाया जाना सुनिश्चित करें।
आइएचएचएल का बकाया भुगतान शीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें। नये शौचालय स्वीकृत करवाया जावें एवं आईएचएचएल की फिजिकल एवं वित्तीय प्रगति बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायतों में बने सीएससी की लिस्टिंग कर आगामी बैठक में वीडियो-फोटो लेकर आना सुनिश्चित करें। पीएम आवास योजनान्तर्गत बकाया किश्तों का समय पर भुगतान हो एवं सभी जीओ टेग पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करें।
एमपी लैड स्वीकृत कार्यों को आचार संहिता से पूर्व शुरू किया जाना सुनिश्चित करें एवं नये कार्य स्वीकृत करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिक संख्या को बढ़ाया जावे एवं एवरेज रेट को अधिकतम किया जाना सुनिश्चित करें। सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन फील्ड कार्यां का निरीक्षण करें एवं किये गये निरीक्षण की फोटो एवं वीडियो कार्यालय हाजा के वाटसअॅप ग्रुप में शेयर किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement