Advertisement
सुखबीर सिंह बादल 21 दिसंबर को करेंगे भूमि पूजा

नवांशहर। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल 21 दिसंबर को फगवाड़ा-बंगा-नवांशहर-बलाचैर-रूपनगर के फोरलेन सड़क का भूमि पूजन करने आ रहे हैं। इसके बाद वे खटकड़कलां में होने वाली एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल ने बताया कि 1444 करोड़ रुपए की लागत के इस प्राजेक्ट का नींव पत्थर रूपनगर में कुछ माह पहले रखा गया था और अब भूमि पूजा करने के बाद इस परियोजना की शुरुआत का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फोरलेन प्रोजेक्ट के शहीद भगत सिंह नगर जिले में होने के कारण पूरे जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बैठक में बलाचैर विधायक बलाचैर चै नन्दलाल, मार्कफेड के पूर्व चेयरमैन जरनैल सिंह वाहद और जिला योजना समिति के पूर्व चेयरमैन डाॅ सुखविन्दर कुमार सुक्खी भी मौजूद रहे। वहीं बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों से सुरक्षा इंतजाम और अन्य प्रबंधों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों की बात करें तो एडीसी परमजीत सिंह, एसपी ऑपरेशन इकबाल सिंह, एसडीएम बंगा ज्योति बाला मट्टू, एसडीएम नवांशहर गीतिका सिंह, एसडीएम बलाचैर जगजीत सिंह, डीटीओ दीपक रोहेला, सहायक कमिश्नर शिकायत सरबजीत कौर, कार्यकारी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग, बलविन्दर सिंह, कार्यकारी इंजीनियर नेशनल हाईवे जीके राय, कवीन्द्र जिन्दल और अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
