Sri Muktur Sahib caught Patwari taking bribe of 30 thousand-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 6, 2024 11:20 pm
Location
Advertisement

श्रीमुक्तसर साहब में पटवारी को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 मई 2018 5:49 PM (IST)
श्रीमुक्तसर साहब में पटवारी को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान आज माल हलका थेहड़ी, जि़ला श्री मुक्तसर साहिब में तैनात पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।


विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थेहड़ी, जि़ला श्री मुक्तसर साहिब में तैनात पटवारी पुश्पिन्दर सिंह को शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह निवासी गाँव थेहड़ी, जि़ला श्री मुक्तसर साहिब की शिकायत पर 30,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी ने ज़मीन का इंतकाल करने के बदले 30,000 रुपए की मांग की है।

विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 30,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यौरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओंं के अंतर्गत फिऱोज़पुर स्थित विजीलैंस ब्यौरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement