Advertisement
मुलायम की पुण्यतिथि पर बोले अखिलेश, हम पीडीए के सम्मान और गरिमा के लिए लड़ेंगे

उन्होंने कहा कि सरकार संविधान को खत्म करने की साजिश कर रही है। वे तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन हम उन सभी ताकतों को नष्ट कर सामाजिक न्याय को स्थापित करेंगे। हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है। इसके लिए सरकार कोई न कोई षड्यंत्र कर रही है। वह लोग आरक्षण छीनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। आज नेताजी को याद करते हुए हम संकल्प लेते हैं कि ऐसे लोगों को हम हमेशा के लिए हराएंगे। नेताजी ने जीवन भर जिन सिद्धांतों के लिए संघर्ष किया और समाजवाद को बढ़ाया। उस पर चलकर उनके सपनों को पूरा करने का काम करेंगे।
इससे पहले सपा सांसद राम गोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली का रास्ता भी नहीं जानते थे, उन्हें सांसद बना दिया। जो लोग लखनऊ नहीं जानते थे, उन्हें विधायक बनाकर भेजा। 2027 में हम मौजूदा सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
सैफई पहुंचे सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि आज नेताजी की पुण्यतिथि है। नेताजी के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी बनाई। वह तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री और भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहे। जब तक दुनिया में गरीबी, बेरोजगारी है, आम जनता से जुड़ी हुई परेशानियां रहेंगी, तब तक सपा आंदोलन की सार्थकता रहेगी।
ज्ञात हो कि मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव समेत पूरा यादव कुनबा सैफई में मौजूद रहा है। इस मौके पर मंच पर शिवपाल सिंह, धर्मेंद्र और डिंपल यादव समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
इटावा
Advertisement
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


