Message of Hindu-Muslim brotherhood given in Hapur flower shower done on Kanwariyas-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 15, 2025 5:56 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

हापुड़ में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का दिया संदेश, कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा

khaskhabar.com: बुधवार, 31 जुलाई 2024 8:14 PM (IST)
हापुड़ में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का दिया संदेश, कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा
हापुड़ । हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर कांवड़िये झूमते हुए अब घर लौटने लगे हैं। उनके स्वागत में जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं जहां उनके विश्राम के लिए प्रदेश की योगी सरकार के साथ ही साथ निजी संस्थाओं के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है।


इसी बीच हापुड़ में कांवड़ यात्रियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया। हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर एक जगह जमा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किये जाने से शिव भक्तों में खुशी की लहर देखी गई।

बाबू अंसारी ने कहा कि गर्मी बहुत अधिक है। भोले बहुत दूर से आ रहे हैं। हम कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा, "हमारा इतिहास रहा है कि हम मिलजुल कर रहने वाले लोग हैं। भोले के बारे में लोग गलत गलत बात करते हैं। हमारी दुआ है कि हर साल इनकी यात्रा निकलती रहे, और हम उनकी सेवा करते रहे। देश सदियों-सदियों से भाईचारे का देश रहा है और उसी का हम पालन कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने अपने शिविर में भोले के लिए दवाइयों की व्यवस्था भी की है। भाईचारे का संदेश देने के लिए हमने पुष्प वर्षा की है। हम चाहते हैं कि जैसे हम सदियों से एक साथ रहे हैं, वैसे ही आगे भी हमारे बीच रिश्ता बना रहे। हमारे साथ अन्य लोग भी हैं जो इस सेवा में लगे हुए हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क के किनारे मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में पुष्प लिए खड़े हैं और यहां से गुजरने वाले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement