khaskhabar.com: शनिवार, 27 अगस्त 2016 7:47 PM (IST)
भिवाड़ी। अवैध खनन के दौरान खान में दबने से एक व्यक्ति की मौत के बाद मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन पुलिस अधीक्षक के दखल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही खनन माफिया उस्मान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। रेंजर उमाकांत ने बताया कि उस्मान के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।