Advertisement
डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार

गोंडा। कोतवाली कर्नलगंज पुलिस द्वारा 5 अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 अदद तमंचा 12 बोर, व 4 अदद जिन्दा कारतूस और 3 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुधर कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति नसीर दवाखाना के पीछे कस्बा कर्नलगंज के पास आपस में बात कर रहे हैं कि किसी सर्राफा की दुकान मे रखा जेवरात लूट लिया जाय तो काफी जेवरात मिल जायेंगे।
इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान नसीर दवाखाना के पीछे पहुंचकर घेराबन्दी कर पवन उर्फ गुड्डू पासी पुत्र निर्माेही पासी, बृजमोहन पुत्र फेरई पासी, बैधू उर्फ महेश पुत्र निर्माेही पासी, शुकरू पुत्र विजय बहादुर पासी व हीरालाल पासी पुत्र गुद्दन निवासी पसियनपुरवा मौजा कादीपुर थाना कर्नलगंज को गिरफ्तार कर उनके पास से उक्त असलहा व चाकू की बरामदगी की गयी।
इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान नसीर दवाखाना के पीछे पहुंचकर घेराबन्दी कर पवन उर्फ गुड्डू पासी पुत्र निर्माेही पासी, बृजमोहन पुत्र फेरई पासी, बैधू उर्फ महेश पुत्र निर्माेही पासी, शुकरू पुत्र विजय बहादुर पासी व हीरालाल पासी पुत्र गुद्दन निवासी पसियनपुरवा मौजा कादीपुर थाना कर्नलगंज को गिरफ्तार कर उनके पास से उक्त असलहा व चाकू की बरामदगी की गयी।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
