Chandayan composite school campus turns into a pond during rains, teachers and children are troubled-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 6:06 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

बरसात में तालाब बन जाता है चंदायन का कंपोजिट विद्यालय परिसर, शिक्षक व बच्चे परेशान

khaskhabar.com: शनिवार, 21 जून 2025 2:09 PM (IST)
बरसात में तालाब बन जाता है चंदायन का कंपोजिट विद्यालय परिसर, शिक्षक व बच्चे परेशान
बागपत। बिनौली ब्लॉक के चंदायन गांव स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय का हाल बारिश के मौसम में बदतर हो जाता है। विद्यालय परिसर में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात के दौरान पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है। इससे न केवल अध्यापकों बल्कि पढ़ने आने वाले बच्चों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


विद्यालय में कुल 195 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। साथ ही परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है, जहां छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल भवन के सामने खाली जगह पर न तो फर्श डाला गया है और न ही इंटरलॉकिंग कराई गई है। नालियों या अन्य किसी माध्यम से पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नतीजतन बारिश होते ही पानी इकट्ठा हो जाता है, जो लंबे समय तक निकल नहीं पाता।

बीते बुधवार रात हुई तेज बारिश के बाद परिसर में घुटनों तक पानी भर गया। शिक्षकों और बच्चों को इसी पानी के बीच होकर कक्षाओं तक जाना पड़ा। इससे न केवल पढ़ाई बाधित हुई, बल्कि संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

ग्राम प्रधान मोहर सिंह का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन ग्राम पंचायत के पास इतना बजट नहीं है कि पूरे परिसर में मिट्टी भराव या इंटरलॉकिंग या सीसी रोड का निर्माण कराया जा सके।

खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) राशिद अनवर सिद्दीकी का कहना है कि समस्या को जनपद के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा और इसके समाधान का प्रयास किया जाएगा।

ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी प्रशासन से विद्यालय परिसर की दशा सुधारने की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और उन्हें सुरक्षित माहौल मिल सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement