बरसात में तालाब बन जाता है चंदायन का कंपोजिट विद्यालय परिसर, शिक्षक व बच्चे परेशान

विद्यालय में कुल 195 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। साथ ही परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है, जहां छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल भवन के सामने खाली जगह पर न तो फर्श डाला गया है और न ही इंटरलॉकिंग कराई गई है। नालियों या अन्य किसी माध्यम से पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नतीजतन बारिश होते ही पानी इकट्ठा हो जाता है, जो लंबे समय तक निकल नहीं पाता।
बीते बुधवार रात हुई तेज बारिश के बाद परिसर में घुटनों तक पानी भर गया। शिक्षकों और बच्चों को इसी पानी के बीच होकर कक्षाओं तक जाना पड़ा। इससे न केवल पढ़ाई बाधित हुई, बल्कि संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
ग्राम प्रधान मोहर सिंह का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन ग्राम पंचायत के पास इतना बजट नहीं है कि पूरे परिसर में मिट्टी भराव या इंटरलॉकिंग या सीसी रोड का निर्माण कराया जा सके।
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) राशिद अनवर सिद्दीकी का कहना है कि समस्या को जनपद के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा और इसके समाधान का प्रयास किया जाएगा।
ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी प्रशासन से विद्यालय परिसर की दशा सुधारने की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और उन्हें सुरक्षित माहौल मिल सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बागपत
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
