Advertisement
न्यू ईयर पर रणथंभौर हॉट डेस्टिनेशन : वरुण धवन ने टाइगर के साथ शेयर की रील..देखे वीडियो
सवाई माधोपुर। राजस्थान में न्यू ईयर के लिए रणथंभौर हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आए हुए हैं। खास बात यह है कि बॉलीवुड हॉट कपल मलाइका अरोड़ा अपने खास दोस्त अर्जुन कपूर के साथ आज की नाइट पार्टी की तैयारी कर रही हैं। वरुण धवन भी अपनी पत्नी नताशा के साथ आए हैं और उन्होंने रणथंभौर में टाइगर के साथ रील शेयर की है। इसक अलावा मोहित मारवा व उनकी वाइफ अंतरा मोतीवाला भी यहीं पर हैं।
दरअसल, राजस्थान बॉलीवुड स्टार के लिए फेवरेट टूरिस्ट प्लेस है। सितारे छुटि्टयां बिताने या अपने किसी स्पेशल इवेंट को सेलिब्रेट करने यहां आते हैं। तीनों कपल यहां फाइव स्टार होटल ओबरॉय में तीनों ठहरे हैं। बताया गया है कि वरुण धवन और अन्य स्टार आज सुबह टाइगर सफारी करने निकले थे। इस दौरान जोन नंबर तीन और चार वरुण धवन को टाइगर के दीदार हुए। वरुण ने यहां बनाई रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। वहीं, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर व मोहित वारवा और उनकी वाइफ को पहले दिन टाइगर नहीं दिखा।
ये तीनों कपल न्यू ईयर सेलिब्रेशन सवाई माधोपुर में ही करने वाले हैं। इन्होंने राजस्थानी खाना खाया और आज नाइट पार्टी में भी वे राजस्थान व्यंजनों के लुत्फ उठाएंगे। राजस्थानी संगीत का भी होटलों में इंतजाम किया गया है। मलाइका अपनी अपकमिंग मूवी मेरे हस्बैंड की बीवी, एफ-2 फन एंड फ्रस्टेशन, द लेडी किलर के साथ ही अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी है। वहीं, अर्जुन कपूर इक्कीस , बवाल, थोड़ा तो मज़ा लेले, रणभूमि के अलावा कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बॉलीवुड हिरोइन कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी भी सवाई माधोपुर में हुई थीं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व उनके परिवार के लिए रणथंभौर पसंदीदा जगह हैं। वे भी यहां छुट्टियां बीताने के लिए आते हैं। हालही सोनिया गांधी ने भी अपना जन्मदिन सवाई माधोपुर में ही मनाया था।
दरअसल, राजस्थान बॉलीवुड स्टार के लिए फेवरेट टूरिस्ट प्लेस है। सितारे छुटि्टयां बिताने या अपने किसी स्पेशल इवेंट को सेलिब्रेट करने यहां आते हैं। तीनों कपल यहां फाइव स्टार होटल ओबरॉय में तीनों ठहरे हैं। बताया गया है कि वरुण धवन और अन्य स्टार आज सुबह टाइगर सफारी करने निकले थे। इस दौरान जोन नंबर तीन और चार वरुण धवन को टाइगर के दीदार हुए। वरुण ने यहां बनाई रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। वहीं, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर व मोहित वारवा और उनकी वाइफ को पहले दिन टाइगर नहीं दिखा।
ये तीनों कपल न्यू ईयर सेलिब्रेशन सवाई माधोपुर में ही करने वाले हैं। इन्होंने राजस्थानी खाना खाया और आज नाइट पार्टी में भी वे राजस्थान व्यंजनों के लुत्फ उठाएंगे। राजस्थानी संगीत का भी होटलों में इंतजाम किया गया है। मलाइका अपनी अपकमिंग मूवी मेरे हस्बैंड की बीवी, एफ-2 फन एंड फ्रस्टेशन, द लेडी किलर के साथ ही अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी है। वहीं, अर्जुन कपूर इक्कीस , बवाल, थोड़ा तो मज़ा लेले, रणभूमि के अलावा कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बॉलीवुड हिरोइन कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी भी सवाई माधोपुर में हुई थीं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व उनके परिवार के लिए रणथंभौर पसंदीदा जगह हैं। वे भी यहां छुट्टियां बीताने के लिए आते हैं। हालही सोनिया गांधी ने भी अपना जन्मदिन सवाई माधोपुर में ही मनाया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
सवाई-माधोपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
