Advertisement
अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मधु जाजू और जिलाध्यक्ष रेखा हिरण के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अस्पताल के प्राचार्य एसपी अगीवाल को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन दिया। इसें चिकित्सालय परिसर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था, आवारा पशु, चिकित्सालय परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगवाने, मरीजों की जांच समय पर कराने, खराब मशीनों के बहाने मरीजों को बाहर भेजने पर रोक लगाने, डॉक्टरों के आउटडोर में समय पर बैठने जैसी मांगे की गई है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि प्रसूता रूम में बच्चा होने पर इनाम के नाम पर मोटी राशि वसूल की जा रही है। साधारण डिलेवरी करवाने के नाम पर अच्छी खासी रकम वार्ड में तैनात नर्सें वसूल रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष मधु जाजू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से नि:शुल्क दवा योजना लागू की गई थी, लेकिन आज अस्पताल में दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। पीएमओ डॉ. एसपी आगीवाल ने कहा कि महिला कांग्रेस की ओर से दिए गए ज्ञापन में से कुछ मांगे तो पहले पूरी हो चुकी हैं। दिए गए ज्ञापन में से कुछ मांगे तो पहले ही पूरी हो चुकी है। सोनोग्राफी मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है। अन्य मांगों के समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
बांसवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement