Womens Congress protest against disorder of hospital-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 7, 2024 1:10 am
Location
Advertisement

अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

khaskhabar.com : सोमवार, 27 मार्च 2017 3:26 PM (IST)
अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
भीलवाड़ा। जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन कर सात दिन में व्यवस्थाएं सुधारने का पीएमओ को अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएमओ कक्ष का घेराव करके नारेबाजी करते हुए विरोध भी दर्ज कराया।

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मधु जाजू और जिलाध्यक्ष रेखा हिरण के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अस्पताल के प्राचार्य एसपी अगीवाल को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन दिया। इसें चिकित्सालय परिसर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था, आवारा पशु, चिकित्सालय परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगवाने, मरीजों की जांच समय पर कराने, खराब मशीनों के बहाने मरीजों को बाहर भेजने पर रोक लगाने, डॉक्टरों के आउटडोर में समय पर बैठने जैसी मांगे की गई है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि प्रसूता रूम में बच्चा होने पर इनाम के नाम पर मोटी राशि वसूल की जा रही है। साधारण डिलेवरी करवाने के नाम पर अच्छी खासी रकम वार्ड में तैनात नर्सें वसूल रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष मधु जाजू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से नि:शुल्क दवा योजना लागू की गई थी, लेकिन आज अस्पताल में दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। पीएमओ डॉ. एसपी आगीवाल ने कहा कि महिला कांग्रेस की ओर से दिए गए ज्ञापन में से कुछ मांगे तो पहले पूरी हो चुकी हैं। दिए गए ज्ञापन में से कुछ मांगे तो पहले ही पूरी हो चुकी है। सोनोग्राफी मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है। अन्य मांगों के समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement