Spice Factory workers demonstration against police-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:19 am
Location
Advertisement

मसाला फैक्ट्री कर्मियों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

khaskhabar.com : रविवार, 01 जनवरी 2017 9:07 PM (IST)
मसाला फैक्ट्री कर्मियों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
मोगा। शहर के जीरा रोड स्थित मसाला फैक्ट्री के पांच मुलाजिमों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने के मामले में सभी कर्मी विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने कंपनी मालिक और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार कर्मियों को तुरंत रिहा करने की मांग की। पारस मसाला फैक्ट्री में काम करने वाले तारेवाला गांव के निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में रेगुलर और ठेके पर कर्मी काम करते है। फैक्ट्री में पिछले दिनों एक चोरी की घटना हो गई थी। जिसकी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। फैक्ट्री के सिक्योरिटी मैनेजर और ठेकेदार मीता सिंह ने एक कोल्ड स्टोर में सफाई करवाने की बात कहकर उसके साथ फैक्ट्री के पांच वर्करों परमिंदर सिंह, इकबाल सिंह, गुरदीप सिंह, जसविंदर सिंह को अपने साथ थाने ले गए और मारपीट करते हुए कर्मियों के गुप्तांगों पर करंट भी लगाया। जिसके बाद अब इससे खफा फैक्ट्री मुलाजिमों ने फैक्ट्री के बाहर प्रर्दशन किया और इंसाफ की मांग की।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement