Advertisement
पंजाब से राज्यसभा के लिए राजिंदर गुप्ता निर्विरोध चुने गए

आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से यह सीट खाली हुई। संजीव अरोड़ा 9 अप्रैल 2028 तक राज्यसभा सदस्य चुने गए थे, लेकिन उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया और विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए पंजाब सरकार में मंत्री बने।
पंजाब की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए 24 अक्टूबर को चुनाव होना था।
हालांकि, राज्यसभा चुनाव में राजिंदर गुप्ता के खिलाफ महाराष्ट्र के सांगली के प्रभाकर दादा और हैदराबाद के क्रांति सयाना समेत तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जो रद्द हो गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने अपने कैंडिडेट नहीं उतारे थे। इसका कारण पंजाब विधानसभा में संख्याबल नहीं होना था।
117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में करीब 80 फीसदी विधायक आम आदमी पार्टी के पास हैं। इसलिए अगर कोई विपक्ष दल अपना कैंडिडेट राजिंदर गुप्ता के खिलाफ खड़ा करता तो जीत निश्चित नहीं थी। इस स्थिति में कोई विरोधी उम्मीदवार नहीं होने पर राजिंदर गुप्ता को निर्विरोध चुना गया।
इस जीत पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर राजिंदर गुप्ता जी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। 'मिशन रंगला पंजाब' में आपका स्नेहपूर्वक स्वागत है। आशा है कि आपके अमूल्य अनुभव और नेतृत्व से पंजाब में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
बरनाला
Advertisement
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


