Rahul Gandhi roared in Anupgarh: Said - Ambanis marriage is the most important issue for the media.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:17 pm
Location
Advertisement

अनूपगढ़ में गरजे राहुल गाँधी: बोले- मीडिया के लिए सबसे जरूरी मुद्दा अंबानी की शादी

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 2:39 PM (IST)


अनुपगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की राजस्थान के रण में एंट्री हो गयी है। राहुल गाँधी ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बीकानेर के अनूपगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है,दूसरे नंबर पर महंगाई। आप हिंदुस्तान की जनता से पूछें तो वो आपको बताएंगे, पहले नंबर पर बेरोजगारी, दूसरे नंबर पर महंगाई मुद्दा है। लेकिन अगर आप हिंदुस्तान की मीडिया से पूछेंगे तो आपको लगेगा कि सबसे जरूरी मुद्दा अंबानी जी की शादी है। 24 घंटे आपको मीडिया में पीएम मोदी का चेहरा दिखेगा। ये जो मीडिया है इसका काम जनता की आवाज उठाने का है लेकिन ये कभी जनता के मुद्दों के बारे में नहीं बोलते। इनकी गलती नहीं है। ये बोलना भी चाहें तो इनके मालिक इन्हें बोलने नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement