Advertisement
रायबरेली: कोडीनयुक्त सिरप खरीद मामले में एजेंसी सील, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि मुखबिर से मोबाइल पर सूचना मिली थी। इसके बाद टीम बनाकर अजय फाॅर्मा कल्लू का पुरवा में छापा मारा गया। टीम के पहुंचने से पहले ही एजेंसी संचालक मौके से फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एजेंसी के संचालक ने लखनऊ की फर्म इदिका लाइफ साइंसेज ट्रांसपोर्ट नगर से 1.40 शीशी कोडीनयुक्त सिरप की खरीद की थी और इसको बेचने की फिराक में था। मौके पर टीम के सदस्यों ने एजेंसी में रखी दवाइयों की जांच की, जिसमें कोडीनयुक्त सिरप के गलत इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।
शिवेंद्र प्रताप ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अजय फॉर्मा को सील कर दिया गया है। पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। एजेंसी संचालक की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
रायबरेली
Advertisement
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


