Advertisement
जातरू मेले में हिमाचल के साथ पंजाबी व राजस्थानी रंग

भावानगर। किन्नौर जिले के भावानगर में आयोजित जातरू मेला-2017 के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम में की धूम रही। मेले के दूसरे दिन एसडीएम कल्पा मेजर विशाल ने दीप प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेला कमेटी अध्यक्ष एवम एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने मुख्यातिथि को स्म़ृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मेले स्थानीय स्कूलों के छात्रों, महिला मंडल के सदस्यों ने किन्नौरी, पहाड़ी, पंजाबी और नेपाली डांस प्रस्तुत कर सब को झूमने पर मजबूर किया। सर्वप्रथम परियोजना स्कूली छात्राओं ने पहाडी गाने पर डांस कर सबको थिरकने पर मजबूर किया। उसके बाद सतलुज व्यू पव्लिक स्कूल के छात्र और छात्राओं ने राजस्थानी गाने पर डांस पेश कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
उसके एक के बाद एक नृत्य दल ने शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया। मेले में यांगपा-1 गांव के स्वांग नृत्य दल का बेहद आर्कषक और अलग नजारा था। मुंह पर मुखौटा पहन हाथ में तलवार लिए इस दल ने मेले में ऐसा रंग जमाया कि हर कोई इसे देखने में लगा था। इसके अलावा मेले में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी भी आर्कषण का केंद्र रही। प्रशासन द्वारा मेले में लोक संस्कृति के माध्यम से मनोंरजन का पूरा ख्याल रखा गया है। इस मौके पर बीडीओ रमनवीर चौहान, तहसीदारन डीएस नेगी, बीडीसी अध्यक्षा मीरा कुमारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उसके एक के बाद एक नृत्य दल ने शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया। मेले में यांगपा-1 गांव के स्वांग नृत्य दल का बेहद आर्कषक और अलग नजारा था। मुंह पर मुखौटा पहन हाथ में तलवार लिए इस दल ने मेले में ऐसा रंग जमाया कि हर कोई इसे देखने में लगा था। इसके अलावा मेले में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी भी आर्कषण का केंद्र रही। प्रशासन द्वारा मेले में लोक संस्कृति के माध्यम से मनोंरजन का पूरा ख्याल रखा गया है। इस मौके पर बीडीओ रमनवीर चौहान, तहसीदारन डीएस नेगी, बीडीसी अध्यक्षा मीरा कुमारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
