Police in Ropar became lazy thieves became alert five thefts happened within three days-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 7:18 pm
Location
Advertisement

रोपड़ में पुलिस हुई सुस्त चोर होए दरुस्त, तीन दिन के अंदर हुई पांच चोरी की घटना

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 अगस्त 2024 5:27 PM (IST)
रोपड़ में पुलिस हुई सुस्त चोर होए दरुस्त, तीन दिन के अंदर हुई पांच चोरी की घटना
रोपड़। शहर में चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिन प्रतिदिन चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है ताजा मामला रोपड़ के भट्टा साहिब के चौक के निकट हुई दो दुकाने में चोरी हो गई। इस सबंध में जानकारी देते हुए जे.एस कम्युनिकेशन दुकान के मालिक ने जसविंदर सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे आया तो देखा कि दुकान का शटर ऊपर उठा हुआ था। जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो केस और जो मोबाइल रिपेयर को आये हुए थे कई न्यू मोबाइल थे जो अभी नहीं है।


इसी तरह दूसरी चोरी साथ की दुकान लकी मोबाइल रिपेयर की है इस सबंधी जानकारी देते हुए लकी मोबाइल रिपेयर के मलिक लकी ने बताया कि रात को उनकी दुकान में चोरी हो गई है जब उन्होंने सुबह आ कर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो गले में जो केस था वो नहीं है आपको बता दें कि अब अन्य दुकानदातो में अब भय का माहौल बना हुआ है। इस सबंध में सुमीत जैन ने बताया कि अब शहर में चोरी की वारदात बहुत जायदा बड़ गई है परसाशन को इन चोरों पर नकेल जल्द कसे उन्होंने कहाकि सभी दुकानदार रात बहुत जायदा परेशान होकर काटते है कि सुबह क्या पता किस दुकान में चोरी हुई हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement