Advertisement
रोपड़ में पुलिस हुई सुस्त चोर होए दरुस्त, तीन दिन के अंदर हुई पांच चोरी की घटना
इसी तरह दूसरी चोरी साथ की दुकान लकी मोबाइल रिपेयर की है इस सबंधी जानकारी देते हुए लकी मोबाइल रिपेयर के मलिक लकी ने बताया कि रात को उनकी दुकान में चोरी हो गई है जब उन्होंने सुबह आ कर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो गले में जो केस था वो नहीं है आपको बता दें कि अब अन्य दुकानदातो में अब भय का माहौल बना हुआ है। इस सबंध में सुमीत जैन ने बताया कि अब शहर में चोरी की वारदात बहुत जायदा बड़ गई है परसाशन को इन चोरों पर नकेल जल्द कसे उन्होंने कहाकि सभी दुकानदार रात बहुत जायदा परेशान होकर काटते है कि सुबह क्या पता किस दुकान में चोरी हुई हो।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
रोपड़
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement