जमीन के नाम पर 22 लाख की धोखाधड़ी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के डिवीजन नंबर -03 के निवासी बिजनेसमैन रोहित धीर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है की जालंधर के ही रहने वाले गुरबख्श सिंह ने पिछले साल उन्हें मालेवाल के पास करीब 20 एकड़ जमीन दिखाई। यह जमीन कुल 20 एकड़ का सौदा बलाचौर के गांव टकारला निवासी परवीन, चुहड़पुर निवासी सुच्चा राम और जसविंदर कुमार ,मालेवाल निवासी सोनू कुमार के साथ 44 लाख में रूपये में यह जमीन का सौदा तय हुआ। सौदा तय होने के बाद यश सभी आरोपी उनसे करीब 22 लाख रूपये ले लिए।
रोहित धीर जब भी रजिस्ट्री करवाने की बात करता तो ये लोग टाल मटोल करने लगते। जब रोहित को न ही जमीन और न ही अपने दिए रूपये मिलते देख उसने पुलिस को शिकायत की पुलिस ने सारी घटना की जाँच करने के बाद इन पांचो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर के आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
कनाडा भेजने के नाम पर 5 लाख की ठगी
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
