Just hit the driver on two cases-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 6:43 am
Location
Advertisement

बस चालक को पीटने पर दो पर मामला दर्ज

khaskhabar.com : सोमवार, 01 मई 2017 9:24 PM (IST)
बस चालक को पीटने पर दो पर मामला दर्ज
बठिंडा। कल दोपहर लगभग 12 बजे बस व कार की मामूली टक्कर के बाद कार सवार दो युवकों ने बस चालक नरिन्द्र सिंह को पीटने के मामले में कोतवाली पुलिस ने वोकश कुमार व अमरधीर सिंह निवासी बाबा फरीद नगर बठिंडा पर मामला दर्ज किया गया है।


जांच अधिकारी एएसआई निर्मल सिंह कोतवाली बठिंडा ने बताया कि पीआरटीसी चालक नरिन्द्र सिंह के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कल पीआरटीसी की फरीदकोट डिप्पू की बस का चालक जब बस लेकर फरीदकोट जा रहा था तो गोनियाना रोड बठिंडा पर कार बाजार के सामने बस व कार मामूली घिसड गये थो जिस कारण गुस्से में कार सवार उक्त युवकों ने बस चालक नरिन्द्र सिंह को पीट कर घायल कर दिया था जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती करवाया गया था।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement