Advertisement
बस चालक को पीटने पर दो पर मामला दर्ज
जांच अधिकारी एएसआई निर्मल सिंह कोतवाली बठिंडा ने बताया कि पीआरटीसी चालक नरिन्द्र सिंह के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कल पीआरटीसी की फरीदकोट डिप्पू की बस का चालक जब बस लेकर फरीदकोट जा रहा था तो गोनियाना रोड बठिंडा पर कार बाजार के सामने बस व कार मामूली घिसड गये थो जिस कारण गुस्से में कार सवार उक्त युवकों ने बस चालक नरिन्द्र सिंह को पीट कर घायल कर दिया था जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती करवाया गया था।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement