Forest department removed illegal encroachments in Chamba-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 2:13 am
Location
Advertisement

चंबा में वन विभाग ने हटाए अवैध कब्जे

khaskhabar.com : गुरुवार, 09 मार्च 2023 2:32 PM (IST)
चंबा में वन विभाग ने हटाए अवैध कब्जे
चंबा। चंबा में वन विभाग ने लोगों के विरोध के बावजूद अवैध कब्जों को हटा दिया।इससे पहले वन विभाग ने वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर लोगों काे नोटिस दिया था और अपने आप अतिक्रमाण हटाने को कहा था। इसके बाद भी जब अतिक्रमणकारियों ने कब्जा नहीं हटाया तो वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण हटा दिए।
सरोल बीट के बालू कस्बे में वन भूमि पर कर रखे अवैध कब्जों को वन विभाग की टीम ध्वस्त कर दिया । वन विभाग की यह कार्रवाई वन परीक्षेत्र अधिकारी लोअर रेंज चंबा मनोज कुमारके निर्देशन में की गई। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने काफी विरोध किया, लेकिन वन विभाग के दस्ते ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

इसके अलावा वन विभाग के दस्ते ने सरोड़ी बीट में भी वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। वन परीक्षेत्र अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। इन लोगों को विभाग की ओर से नोटिस भी जारी कर कब्जे हटाने को कहा गया था, मगर इन लोगों ने नोटिस मिलने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया । इसलिए वन विभाग के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटवाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement