फैजाबाद। व्यवसायिक शिक्षा मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान सरकार की बेरोजगारों को स्वालम्बी बनाने की योजना का बखान किया। उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने बेरोजगारी भत्ता दिया। फिर तकनीकी प्रशिक्षण दिया। अब उन्हें प्राईवेट संस्थानों में आसानी से नौकरी मिल सकती है। नौकरी न पाने वाले बेरोजगारों के लिए सरकार बैंक से लोन दिलाकर अपना रोजगार शुरु करायेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला के दौरान 986 नवयुवकों को नौकरी मिली है।