Due to the strike of the sanitation workers, the situation of cleanliness in the city started deteriorating-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:46 pm
Location
Advertisement

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर में सफाई को लेकर बिगड़ने लगे हालात

khaskhabar.com : सोमवार, 29 जुलाई 2024 2:52 PM (IST)
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर में सफाई को लेकर बिगड़ने लगे हालात
रायसिंहनगर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर के आह्वान पर चौथे दिन भी रायसिंंहनगर में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल के चलते शहर अब सफाई को लेकर हालात बिगड़ने लगे हैं। रायसिंंहनगर में सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर सुबह 6 से 10 तक व शाम को 4 से 5:30 तक का नगरपालिका परिसर में धरना दिया जा रहा है।

सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया लाल आदिवासी ने बताया कि जब तक सफाई कर्मचारी की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने का राजस्थान सरकार द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किए जाते तब तक नगरपालिका रायसिंहनगर के सभी सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और हड़ताल जारी रखेंगे। उधर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर में सफाई व्यवस्था के हालात बिगड़ने लगे हैं। जगह-जगह गंदगी के ढेर जमा हो रहे रहे हैं। ऐसे में नागरिकों को परेशानी हो रही है। इस मामले में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ वार्ता भी की थी। लेकिन सफाई कर्मचारी हड़ताल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement