District election officer assigned responsibility-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:14 am
Location
Advertisement

जिला चुनाव अधिकारी ने सौंपी जिम्मेदारी

khaskhabar.com : बुधवार, 04 जनवरी 2017 9:33 PM (IST)
जिला चुनाव अधिकारी ने सौंपी जिम्मेदारी
नवांशहर। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव आचार संहिता लगते ही शहीद भगत सिंह नगर के डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी विपुल उज्ज्वल ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श चुनाव संहिता की पालना और सार्वजनिक स्थानों पर सियासी इश्तेहार हटाने के लिए गठित विभिन्न टीमों और एसडीएम के साथ बुधवार को बैठक की। उन्होंने कहा कि समूह टीमों को संबंधित विधानसभा हलका वार चुनाव बूथों के वितरण कर चुनाव संहिता लागू करवाने और सार्वजनिक स्थानों से सियासी इश्तेहारबाजी हटाने के लिए आज से ही कार्यशील होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न हलकों में बनाई गई टीमों में 46 बंगा के बूथ नंबर के हिसाब से, विधानसभा हलका नवांशहर 47 के बूथ नंबर विधान सभा हलका 48 ब बीडीपीओ, पंचायत सचिव, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। कार्यकारी इंजीनियर पीडब्ल्यूडी स्टेट और नेशनल हाईवे पर लगाए जाने वाले और लगाए गए पोस्टर, बैनर और वाॅल पेंटिंग हटाने के लिए, कार्यकारी इंजीनियर पंजाब मंडी बोर्ड नवांशहर को गांवों में जाने वाली लिंक सड़कों पर लगाए जाने वाले पोस्टर, बैनर और वाॅल पेंटिंग हटाने के लिए, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर पावरकॉम नवांशहर को जिले में लगे बिजली के खंभों पर लगे पोस्टर, बैनर और वाॅल पेंटिंग हटाने के लिए, डीईटी टेलीफोन नवांशहर एसडीओ टेलीफोन बलाचैर को टेलीफोन के खंभों पर लगे पोस्टर, बैनर व वाॅल पेंटिंग हटाने के लिए और वन रेंज अधिकारी नवांशहर, बलाचैर, काठगढ़ सड़कों के किनारों पर लगे पेड़ों पर पोस्टर, बैनर और वाॅल पेंटिंग हटाने के लिए कार्य सौंपा गया है।

[@ Exclusive: आखिर क्या कहता है सपा का संविधान ]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement