dharna of City council employees -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 3:19 pm
Location
Advertisement

नगर परिषद के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने दिया धरना

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 जुलाई 2017 11:31 PM (IST)
नगर परिषद के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने दिया धरना
बांसवाड़ा। नगर परिषद के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और कार्य का बहिष्कार किया।

कार्यालय के बाहर नगर परिषद के फायर ब्रिगेड व ट्रैक्टर एवं सफाई कचरा उठाने वाले गााडिय़ों के चालकों एवं ओपरेटरों तथा अन्य कार्मिकों ने सामूहिक धरना प्रदर्शन किया। कार्मिकों ने बताया कि पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है। वेतन दिलाने के साथ ही उनका प्रतिमाह का वेतन बढ़ाया जाए।

चालक देवीलाल ने बताया कि इतने कम वेतन में घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। ऑपरेटर राजेश सागवाडिय़ा धीरज मेहता, फायरमैन कुशाग्र, धीरज मेहता, राजेश, परेश रावल, चालक देवीलाल गौतम, कालू, दिनेश व टैम्पो चालक मानसिंह, विनोद, रमेश, छगन, दिनेश आदि कार्मिकों ने धरना देकर अपनी मांगों को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और नगर परिषद सभापति का घेराव किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement