Decided the fate of 26 candidates locked in EVMs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:00 am
Location
Advertisement

26 उम्मीदवारो का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद

khaskhabar.com : शनिवार, 04 फ़रवरी 2017 6:28 PM (IST)
26 उम्मीदवारो का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद
नवांशहर। विधान सभा चुनाव आज जिला नवांशहर में कड़ी सुरक्षा के साथ शांतिमयी ढंग से सम्पन हो गयी। जिला नवांशहर में कुल तीन विस क्षेत्रों में 570 बूथों पर आज करीब 4,73,144 मतदाताऔ ने अपन मत का प्रयोग करना था। इन मतदाताओ द्वारा किये गए मतदान ने आज जिले के 26 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला आज ईवीएम मशीन में बंद हो गया है । ज्ञात हो की 26 उम्मीदवारों में से नवांशहर में 9 , बंगा में 7 और बलाचौर विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। आज सुबह 8 बजे से मतदान का कार्यक्रम शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जीने भी लोग बूथ के अंदर चले गए वो वोटर अपना मतदान करके ही बाहर आएंगे। जिले के हर बूथों पर सीआरपी ,सीआईएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों का पूरी चाक चौबंद थे। इसके अलावा क्षेत्र के 181 संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बल की पूरी निगरानी में लोग मतदान कर रहे थे। आने जाने वालो पूरी नजर रखे हुए थे। सिर्फ नवांशहर में ही वीवीपैट मशीन लगने से आम लोगो एक क्रेज देखा गया की मत का प्रयोग करते समय अपने उमीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह देख सकते है की आपकी वोट किसे पड़ी है। जबकि बंगा और बलाचौर इससे अछूता रहा। इस बार लोगो को मतदान केंद्रों पर ही बीएलओ द्वारा वोटर पर्ची जारी की जा रही थी।
नवांशहर विधान सभा हलके में नौ उम्मीदवार :

[@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]

1/3
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement