Cow severed head found in Bulandshahr, Rashtriya Bajrang Dal demands strict action against the culprits-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 18, 2025 7:20 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

बुलंदशहर में गौमाता का कटा हुआ सिर मिला, राष्ट्रीय बजरंग दल ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

khaskhabar.com: बुधवार, 28 मई 2025 12:58 PM (IST)
बुलंदशहर में गौमाता का कटा हुआ सिर मिला, राष्ट्रीय बजरंग दल ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
बुलंदशहर। बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र की अगौरा चोकी अंतर्गत गांव शहवाजपुर दोलत के जंगलों के पास सड़क किनारे एक गौमाता का कटा हुआ सिर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलने पर इलाके के ग्रामीण तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।


राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना बीते कल खुर्जा नगर क्षेत्र के नेहरूपूर चुंगी पर कार में बरामद हुए गौमांस के मामले के बाद सामने आई है, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया है।

सीओ सहित खुर्जा नगर और खुर्जा देहात की पुलिस भी मौके पर मौजूद है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement