Horrible road accident in Bulandshahr... Truck loaded with LPG cylinders overturned, container driver died-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 18, 2025 6:48 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा...एलपीजी सिलेंडर से लदा ट्रक पलटा, कंटेनर चालक की मौत

khaskhabar.com: शनिवार, 14 जून 2025 7:19 PM (IST)
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा...एलपीजी सिलेंडर से लदा ट्रक पलटा, कंटेनर चालक की मौत
बुलंदशहर। बुलंदशहर से बड़ी खबर है, जहां नेशनल हाईवे पर एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिलेंडर से भरा ट्रक हाईवे पर पलट गया। हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।


मामला थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक इलाके के चार नंबर कट का है। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक और कंटेनर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद सिलेंडर से लदा ट्रक पलट गया, जिससे उसकी टंकी में भरा डीजल और सिलेंडर हाईवे पर फैल गए।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोका और वन वे कर यातायात चालू कराया।

"हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। किसी भी तरह की आगजनी या विस्फोट की आशंका को देखते हुए पूरे हाईवे पर ट्रैफिक रोका गया।"

आग लगने की आशंका को देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात रही। फायर फाइटर्स ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement