Three killed in a road accident in Bulandshahr, Uttar Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 4:47 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

बुलंदशहर में इको और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत, तीन की मौत

khaskhabar.com: शनिवार, 31 मई 2025 11:01 AM (IST)
बुलंदशहर में इको और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत, तीन की मौत
बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के नेशनल हाईवे पर इको और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें इको सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

मामला सिकंदराबाद कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, इको सवार लोग खुर्जा से दादरी की ओर जा रहे थे। तभी आगे चल रहे प्लास्टिक पाइप से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फट गया और तेज रफ्तार कार ट्रॉली से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि इको के परखच्चे उड़ गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 31 मई की सुबह सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गोपालपुर गेट के पास गाजियाबाद से बुलंदशहर जा रही एक इको कार ट्रॉली का टायर फटने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। दुर्भाग्य से दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।
फिलहाल पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिवार वालों को दे दी है।
इससे पहले, हरदोई में शनिवार को शादी से लौट रही बारातियों की कार खाई में गिर गई थी। इस हादसे में मासूम सहित पांच की मौत हो गई और छह घायल हो गए।
मामला हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र के गांव कुसुमा का है। बताया जा रहा है कि पाली थाना क्षेत्र के पटिया नीम निवासी नीरज पुत्र राम सेवक की बारात मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव गई थी। शादी संपन्न के बाद बारात वापस लौट रही थी, तभी एक कार कुसुमा गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार एक मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीते 3 मई को चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement