Advertisement
बुलंदशहर में मुठभेड़ : 13 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर अनस उर्फ़ चौड़ा घायल अवस्था में गिरफ्तार

फायरिंग से दहला इलाका
घटना अड़ौली नहर पुल के पास की है, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
बदमाश से बरामद हुए हथियार और मोबाइल
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
घायल अनस को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहीं से उसकी गिरफ्तारी भी की गई।
पुलिस रिकॉर्ड में 'अनस उर्फ चौड़ा'
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अनस उर्फ चौड़ा लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और उसके खिलाफ लूट, चोरी, अवैध असलहा रखना, जानलेवा हमलाजैसे 13 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
एसएसपी बुलंदशहर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, “यह मुठभेड़ हमारी पुलिस टीम की सतर्कता का परिणाम है। जिस तरह से बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई, उससे स्पष्ट है कि वह कितना खतरनाक था। गनीमत रही कि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।”
जांच जारी, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अनस उर्फ चौड़ा किस गैंग से जुड़ा है और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। उसकी मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है ताकि अपराध के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
