Advertisement
सड़क का निर्माण कार्य बीच में रोकने को लेकर नाराजगी

नवांशहर। करीब 50 साल पहले बसे स्लम एरिया में आज भी लोगों को मुलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। पंडोरा मोहल्ले के पास स्थित मुख्य मार्ग पर काफी इंतजार के बाद रोड़ बनाने का काम भी शुरू हुआ था। लेकिन इसके बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों में रोष है। स्थानीय बस्ती के लोगों ने कहा कि वे प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज भी उनके मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा है। लोगों ने कहा कि बारिश के दिनों में यहां कई फीट तक पानी जमा हो जाता है और मौसमी बीमारियां भी फैलती है। लेकिन इसके बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर जब नगर कौंसिल प्रधान ललित मोहन पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही पहल के आधार पर सड़क बना दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
