7 arrested when the victim was shot, 3 still absconding-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 5:54 pm
Location
Advertisement

शिकार करते समय लगी गोली 7 गिरफ्तार, 3 अभी भी फरार

khaskhabar.com : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016 6:40 PM (IST)
शिकार करते समय लगी गोली 7 गिरफ्तार, 3  अभी भी  फरार
नवांशहर। नवांशहर के क़स्बा राहों थाना पुलिस ने शिकार खेलने गए दोस्तों की ओर से चलाई गई गोली से एक मजदूर के घायल होने के मामले में रविवार ने इस घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने मामले में नामजद फरार चल रहे तीन आरोपियों व घटना में इस्तेमाल हुए असला बरामद करने के लिए छापामारी कर रही है। गौर हो कि बीते शुक्रवार शाम को गांव खड़कुवाल निवासी साजन (मूलरुप से बिहार के जिला सीतामढ़ी के गांव नैयनपुर निवासी) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वे वे अपने एक साथी राजू यादव के साथ भारटा से बजीदपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कुछ लोग गन्ने के खेत नजदीक शिकार खेल रहे थे। जब वे गन्ने के खेत के पास सड़क से गुजर रहे थे तो इन लोगों की शिकार के लिए चलाई गोली उसकी जांघ में लगी।

पुलिस ने इस मामले में राहों के गांव बहादुरपुर निवासी महिंदर पाल व जीत राम, माछीवाड़ा के गांव पवात निवासी जगदेव सिंह व उसके पिता रणजीत सिंह , माछीवाड़ा के गांव सहिजो माजरा निवासी सिकंदर सिंह , चमकौर साहिब के गांव किडी बस्सी निवासी उजागर सिंह , लुधियाना निवासी समर, सोनी सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया । पुलिस ने घटना स्थल के नजदीक से ही महिंदर पाल, सुरिंदर पाल, जगदेव सिंह , रणजीत सिंह , उजागर सिंह , सिकंदर सिंह व देसराज को गिरफ्तार कर लिया गया । जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड हासिल कर लिया । पुलिस को घटना में इस्तेमाल किए आर्म्स व फरार चल रहे तीन आरोपियों की अभी तलाश है, जल्द ही सभी को गिरप्तार कर लिया जाएगा।

तो पेट्रोल 80, डीजल 68 रूपए लीटर बिकेगा!

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement