Advertisement
1981 बेहमई मामले की सुनवाई फिर शुरू

कानपुर (उत्तर प्रदेश)। बेहमई हत्याकांड की सुनवाई, जिसमें 14 फरवरी, 1981 को डाकू रानी से राजनेता बनी फूलन देवी द्वारा कथित तौर पर 20 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, एक विशेष कानपुर देहात की अदालत में फिर से शुरू हुई है। यह याद किया जा सकता है कि जनवरी 2020 में मामले में फैसला सुनाए जाने से ठीक पहले, सुनवाई स्थगित कर दी गई थी क्योंकि मूल केस डायरी गायब पाई गई थी।
वादी राजाराम सिंह और चश्मदीद जंतर सिंह समेत तमाम गवाहों के साथ फूलन समेत कई आरोपियों की मौत हो चुकी है।
करीब 30 साल से फरार चल रहे विश्वनाथ, मानसिंह और राम रतन के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
विशेष न्यायाधीश (डकैती) सुधाकर राय की अदालत में बुधवार को मामले में बहस शुरू होते ही जिला सरकार के वकील राजू पोरवाल ने अदालत को बताया कि पुलिस ने मरजाद सिंह के घर की छत से 27 कारतूस और डकैतों द्वारा छोड़े गए कई धमकी भरे पत्र बरामद किए हैं।
पोरवाल ने यह भी कहा कि डकैतों ने 27 लोगों को कतार में खड़ा करते हुए उन पर हमला किया और गोलियां चलाईं, जिसमें 20 की मौके पर ही मौत हो गई।
सात घायलों ने लाशों के बीच छिपकर अपनी जान बचाई थी।
सुनवाई के दौरान एक आरोपी विश्वनाथ कोर्ट में मौजूद था, जबकि एक अन्य आरोपी पोसा जेल से नहीं आ सका। कोर्ट में आरोपी श्याम बाबू से माफी मांगने की अर्जी दी गई।
सुनवाई की अगली तारीख 28 फरवरी तय की गई है। (आईएएनएस)
वादी राजाराम सिंह और चश्मदीद जंतर सिंह समेत तमाम गवाहों के साथ फूलन समेत कई आरोपियों की मौत हो चुकी है।
करीब 30 साल से फरार चल रहे विश्वनाथ, मानसिंह और राम रतन के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
विशेष न्यायाधीश (डकैती) सुधाकर राय की अदालत में बुधवार को मामले में बहस शुरू होते ही जिला सरकार के वकील राजू पोरवाल ने अदालत को बताया कि पुलिस ने मरजाद सिंह के घर की छत से 27 कारतूस और डकैतों द्वारा छोड़े गए कई धमकी भरे पत्र बरामद किए हैं।
पोरवाल ने यह भी कहा कि डकैतों ने 27 लोगों को कतार में खड़ा करते हुए उन पर हमला किया और गोलियां चलाईं, जिसमें 20 की मौके पर ही मौत हो गई।
सात घायलों ने लाशों के बीच छिपकर अपनी जान बचाई थी।
सुनवाई के दौरान एक आरोपी विश्वनाथ कोर्ट में मौजूद था, जबकि एक अन्य आरोपी पोसा जेल से नहीं आ सका। कोर्ट में आरोपी श्याम बाबू से माफी मांगने की अर्जी दी गई।
सुनवाई की अगली तारीख 28 फरवरी तय की गई है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कन्नौज
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
