1.40 crore stolen in broad daylight, thieves took away 100 kg safe and DVR-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:57 pm
Location
Advertisement

दिनदहाड़े 1.40 करोड़ की चोरी, 100 किलो की तिजोरी भी ले गए

khaskhabar.com : शनिवार, 26 नवम्बर 2022 12:22 PM (IST)
दिनदहाड़े 1.40 करोड़ की चोरी, 100 किलो की तिजोरी भी ले गए
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में शुक्रवार दिनदहाड़े चोरों ने एक विला से एक करोड़ से ज्यादा का माल चोरी कर लिया। चोरों ने 100 किलो के आसपास की वजनी तिजोरी को भी चुरा लिया और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी होने के बाद बिसरख थाना पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। चोरी शुक्रवार सुबह 11:30 से दोपहर बाद 3 के बीच में हुई। दिल्ली की एक मीडिया कंपनी में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के विला से शुक्रवार दोपहर 1.4 करोड़ से अधिक की नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ली गई है। वारदात के वक्त सीएफओ कंपनी में थे और परिजन पैतृक गांव गए हुए थे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख कोतवाली क्षेत्र की सोसाइटी के विला में शशिभूषण राय अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली से प्रकाशित होने वाले एक समाचार पत्र में सीएफओ है। 12 नवंबर को सीएफओ अपने परिवार के साथ मऊ स्थित अपने पैतृक गांव गए थे, जहां पर उन्होंने अपना मकान बेचा था। रुपए लेकर 21 नवंबर को वो लौट आए थे, जबकि पत्नी बच्चे गांव में ही हैं। शुक्रवार को वह ड्यूटी चले गए। घर में मौजूद रिश्तेदार भी बाहर थे। इसी दौरान चोर उनके मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और 1.40 करोड़ से अधिक की नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ले गए।

पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए 5 टीमें गठित की है। टीम आसपास के सीसीटीवी को चेक कर रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement