Advertisement
10 हजार रुपए के लालच में हरियाणा के अकाली विधायक के साले की हत्या
मृतक के बेटे बलविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गुरतेज सिंह मलोट में नहरी विभाग में बतौर गेज रीडर तैनात थे। शुक्रवार को वे लालबाई गांव में चाचा के पास गए थे। शाम को गांव के दो लोग नवतेज सिंह व लखविंदर सिंह उसके पिता को साथ ले गए और बस स्टैंड पर बैठकर शराब पीने लगे। पिता के पास 10 हजार रुपए थे। दोनों ने पिता को शराब पिलाई और फिर स्कूटर पर उन्हें घर छोडऩे आने लगे, लेकिन रास्ते में कमीज से उनका लगा दबा दिया। जब गला दबाने पर मौत नहीं हुई तो दोनों ने चाकू से उनकी हत्या कर शव खेतों में फेंक दिया। बलविंदर ने बताया कि रात को पिता की तलाश करने पर उन्हें खेतों में उनका शव मिला। लंबी थाना पुलिस के अनुसार मृतक के बेटे के बयान पर लखविंदर सिंह व नवतेज सिंह निवासी लालबाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
मुक्तसर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement