murdered of one man in greed of Rs 10,000-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 6, 2024 10:32 pm
Location
Advertisement

10 हजार रुपए के लालच में हरियाणा के अकाली विधायक के साले की हत्या

khaskhabar.com : रविवार, 03 सितम्बर 2017 10:44 PM (IST)
10 हजार रुपए के लालच में हरियाणा के अकाली विधायक के साले की हत्या
लंबी (मुक्तसर)। क्षेत्र के गांव लालबाई में 10 हजार रुपए के लालच में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। नहरी विभाग के गेज रीडर (मेट) 55 वर्षीय गुरतेज सिंह निवासी गिद्दड़बाहा पर उसके दो साथियों ने चाकुओं से वार कर दिया। इससे पहले आरोपियों ने गुरतेज के साथ शराब पी थी। थाना लंबी पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक गुरजेत सिंह हरियाणा के हलके कालियांवाली (सिरसा) के अकाली विधायक बलकौर सिंह का साला था।


मृतक के बेटे बलविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गुरतेज सिंह मलोट में नहरी विभाग में बतौर गेज रीडर तैनात थे। शुक्रवार को वे लालबाई गांव में चाचा के पास गए थे। शाम को गांव के दो लोग नवतेज सिंह व लखविंदर सिंह उसके पिता को साथ ले गए और बस स्टैंड पर बैठकर शराब पीने लगे। पिता के पास 10 हजार रुपए थे। दोनों ने पिता को शराब पिलाई और फिर स्कूटर पर उन्हें घर छोडऩे आने लगे, लेकिन रास्ते में कमीज से उनका लगा दबा दिया। जब गला दबाने पर मौत नहीं हुई तो दोनों ने चाकू से उनकी हत्या कर शव खेतों में फेंक दिया। बलविंदर ने बताया कि रात को पिता की तलाश करने पर उन्हें खेतों में उनका शव मिला। लंबी थाना पुलिस के अनुसार मृतक के बेटे के बयान पर लखविंदर सिंह व नवतेज सिंह निवासी लालबाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement