Advertisement
बिल जमा नहीं कराने पर तीन गांवों के पानी के कनेक्शन काटे

नवांशहर/पोजेवाल। नवांशहर के तहसील बलाचौर के अधीन
पड़ते गाँव कुक्ड़ मजारा पावर स्टेशन के अधीन पड़ते तीन गांवों में
लगे हुए पीने का पानी के ट्यूबवेलों के बिजली कनेक्शन पावरकॉम ने काट दिए
हैं। बिजली के बिल की अदायगी ना करने पर ट्यूबवेलों के कनेक्शन काट दिए
गए । इससे तीनों गांवों के लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़
रहा है।पावर स्टेशन कुक्कड़मजारा के जेई अर्जुन दास ने बताया कि उन्हें पावरकॉम
से नोटिस आया कि इन तीन गांवों के ट्यूबवेल के कनेक्शन काट दिए जाएं।
करीमपुर चाहवाला पर 6 ,45 ,150 रुपये, पोजेवाल के 3 ,82 ,265 रुपये और
मालेवाल के 42 ,03 ,532 रुपये बकाया है ।इस संबंध में वाटर एंड सेनिटेशन विभाग से संपर्क
किया तो उनके जूनियर इंजीनियर मनजीत कुमार ने बताया कि यह तो तीनों गांवों
में जो ट्यूबवेल लगाए गए हैं. यह तीनों ट्यूबवेल ग्राम पंचायतों के अधीन
हैं। वाटर एंड सेनीटेशन विभाग का इसमें कोई भी रोल नहीं है। इस बिल की
अदायगी तो ग्राम पंचायत कमेटी को ही करनी होगी। लेकिन पानी ना मिलने से
तीनो गाँव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]
[ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
