Advertisement
दुधवा रेंज में बाघ मिला मृत

लखीमपुर खीरी। दुधवा बफर जोन के उत्तरी निघान रेंज में एक नर बाघ का शव मिला है। यह दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) की साथियाना रेंज में एक हाथी के मृत पाए जाने के कुछ ह़फ्तों बाद यह घटना हुई है। बफर जोन के उप निदेशक सुंदरेश ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चार से पांच साल की उम्र के नर बाघ की मौत संभवत: किसी अन्य बाघा से लड़ने के बाद लगी चोटों से हुई है।
अधिकारी ने कहा कि शरीर पर कई घाव पाए गए, जबकि उसके सभी महत्वपूर्ण अंग बरकरार हैं।
क्षेत्र निदेशक-डीटीआर बी प्रभाकर ने कहा कि पशु चिकित्सकों के एक पैनल ने शव का पोस्टमॉर्टम किया, जिसने बाघ के श्वासनली में घाव का उसकी मौत का कारण बताय।(आईएएनएस)
अधिकारी ने कहा कि शरीर पर कई घाव पाए गए, जबकि उसके सभी महत्वपूर्ण अंग बरकरार हैं।
क्षेत्र निदेशक-डीटीआर बी प्रभाकर ने कहा कि पशु चिकित्सकों के एक पैनल ने शव का पोस्टमॉर्टम किया, जिसने बाघ के श्वासनली में घाव का उसकी मौत का कारण बताय।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
आगरा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
