Three-day dance festival Basant Bahar in JKK from January 28-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 4:23 am
Location
Advertisement

जेकेके में तीन दिवसीय नृत्य उत्सव 'बसंत बहार' 28 जनवरी से

khaskhabar.com : शनिवार, 25 जनवरी 2025 5:00 PM (IST)
जेकेके में तीन दिवसीय नृत्य उत्सव 'बसंत बहार' 28 जनवरी से
शास्त्रीय नृत्य के जरिए होगा बसंत के सौंदर्य का उल्लेख


कथक, ओडिसी व भरतनाट्यम की प्रस्तुति
जयपुर । जवाहर कला केन्द्र की ओर से बसंत के रंगों से सराबोर करने वाले नृत्य उत्सव 'बसंत बहार' का आयोजन किया जा रहा है। 28 से 30 जनवरी तक होने वाले इस उत्सव में शास्त्रीय नृत्यों यथा कथक, ओडिसी और भरतनाट्यम की प्रस्तुति देखने को मिलेंगी।
इस सभी प्रस्तुतियों में बसंत का सौंदर्यपूर्ण उल्लेख किया जाएगा। 28 जनवरी को अदिति शर्मा कथक और दिल्ली की रीला हूता व समूह के कलाकार ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। 29 जनवरी को तरुणा जांगिड़ व समूह के कलाकार कथक व शान्तनु चक्रवर्ती व समूह के कलाकार भरतनाट्यम व कथक को समायोजित करने वाली प्रस्तुति देंगे। 30 जनवरी को पं. हरीश गंगानी व समूह के कलाकारों की कथक प्रस्तुति के साथ महोत्सव का समापन होगा। सभी प्रस्तुतियां रंगायन सभागार में सायं 6 बजे से होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement