Taking out a rally, gave the message of coming to the camp-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 4:56 am
Location
Advertisement

रैली निकालकर दिया कैम्प में आने का सन्देश

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 जून 2023 7:50 PM (IST)
रैली निकालकर दिया कैम्प में आने का सन्देश
चूरू। सुशासन की अवधारणा को और अधिक मजबूत करते हुए आमजन की सुविधा एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु राज्य सरकार की विशेष पहल महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों के प्रति आमजन में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के तारानगर ब्लॉक की खरतवासिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर के लिए छात्रों व ग्रामवासियों ने जागरूकता रैली निकालकर अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।


शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी सुभाष कुमार भड़िया ने गांव के प्रवेश स्थल से रैली को रवाना किया जो मुख्य मार्ग से होते हुए कैंप स्थल तक पहुंची। रैली के दौरान ‘‘सारे काम करा लो भाया, प्रशासन है गांव में आया‘‘ के नारों से आसमान गुंजायमान हो उठा।

उपखंड अधिकारी सुभाष कुमार ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने कैंप के उद्देश्य, कार्य और योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महँगाई राहत कैंप में पंजीयन करवाने से राज्य सरकार की निःशुल्क बिजली (घरेलू व कृषि) योजना, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित 10 योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवकरण सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बारे में जानकारी दी।

शिविर में तहसीलदार कुलदीप कस्वां, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, ऑफिस कानूनगो देवकरण जोशी, सरपंच चालीराम प्रजापत, अध्यापक राम प्रताप, दिनेश कुमार प्रजापत, पटवारी शिशुपाल कड़वासरा, सुरेश कुमार, देवकरण, रोहिताश बिजारणियां सहित सैकड़ों छात्र व ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement