Advertisement
रैली निकालकर दिया कैम्प में आने का सन्देश
शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी सुभाष कुमार भड़िया ने गांव के प्रवेश स्थल से रैली को रवाना किया जो मुख्य मार्ग से होते हुए कैंप स्थल तक पहुंची। रैली के दौरान ‘‘सारे काम करा लो भाया, प्रशासन है गांव में आया‘‘ के नारों से आसमान गुंजायमान हो उठा।
उपखंड अधिकारी सुभाष कुमार ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने कैंप के उद्देश्य, कार्य और योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महँगाई राहत कैंप में पंजीयन करवाने से राज्य सरकार की निःशुल्क बिजली (घरेलू व कृषि) योजना, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित 10 योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवकरण सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बारे में जानकारी दी।
शिविर में तहसीलदार कुलदीप कस्वां, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, ऑफिस कानूनगो देवकरण जोशी, सरपंच चालीराम प्रजापत, अध्यापक राम प्रताप, दिनेश कुमार प्रजापत, पटवारी शिशुपाल कड़वासरा, सुरेश कुमार, देवकरण, रोहिताश बिजारणियां सहित सैकड़ों छात्र व ग्रामीण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चूरु
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement