Advertisement
कार्यकाल खत्म होने पर पंचायतों में सरपंचों को किया प्रशासक नियुक्त

कलेक्टर के आदेश के अनुसार, यह प्रशासक और प्रशासकीय समिति नव निर्वाचन के बाद गठित ग्राम पंचायत की पहली बैठक से पहले तक कार्यरत रहेंगे। जिन पंचायतों का कार्यकाल 17 जनवरी को समाप्त हुआ था, उनमें अब सरपंचों की जगह प्रशासक कार्य करेंगे।
बेडला, शोभागपुरा, भुवाणा, और रेबारियो का गुड़ा जैसी पंचायतों को नगर निगम सीमा में समाहित कर दिया गया है, जिसके चलते वहां नगर निगम का प्रशासक नियुक्त किया गया है। साथ ही, बड़गांव पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों में भी प्रशासक नियुक्त किए गए हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों के कुछ हिस्से नगर निगम में शामिल हुए थे, वहां प्रशासक और नगर निगम के बीच जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
