Person dies due to beating in UP Bhadohi, BJP leader and 21 others booked-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 8:23 am
Location
Advertisement

यूपी के भदोही में पिटाई से व्यक्ति की मौत, भाजपा नेता और 21 अन्य पर मामला दर्ज

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 सितम्बर 2022 08:55 AM (IST)
यूपी के भदोही में पिटाई से व्यक्ति की मौत, भाजपा नेता और 21 अन्य पर मामला दर्ज
भदोही । उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस ने कहा कि एक स्थानीय भाजपा नेता और 21 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


पुलिस ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किए गए है।

कटरा बाजार के रसूलियत खान मोहल्ले में मंगलवार रात हुई घटना को लेकर भाजपा नेता और नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश भारती ने कहा कि दो पक्षों के बीच उस समय बहस छिड़ गई, जब मुस्तकीम की एक बकरी पड़ोसी संदीप के घर में घुस गयी।

अधिकारी ने कहा कि घर में बकरी के घुसने से गुस्साए संदीप, जायसवाल और अन्य मुस्तकीम के घर में घुसे और उसे पीटना शुरू कर दिया। हमले में मुस्तकीम की मौत हो गई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement