People aware of voting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 12:58 am
Location

लोगों को किया मतदान के प्रति जागरुक

khaskhabar.com: मंगलवार, 03 जनवरी 2017 8:39 PM (IST)
लोगों को किया मतदान के प्रति जागरुक
नवांशहर। नवांशहर के तहसील बलाचैर स्थित बाबा बलराज पंजाब यूनिवर्सिटी काॅलेज में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को सेनेटर और सिंडीकेट सदस्य डाॅ गुरदीप शर्मा प्रिंसिपल, जीजीडीएसडी काॅलेज हरियाणा ने कैंप का उदघाटन किया। सात दिनों के इस कैंप में अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां एनएसएस कार्यकर्ताओं की ओर से की गई। बलाचैर के गुरु रविदास मोहल्ले में वार्ड चार और पांच में एनएसएस कैंप के विद्यार्थियों ने लोगों को वोट के अधिकार और डिजीटल इंडिया से संबंधित जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लोगों को बैंक में खाते खुलवाने के लिए प्रेरित किया और अपने आसपास को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आह्वान किया। जो बुजुर्ग लोग थे, उनको हस्ताक्षर करना भी सिखाया। कैंप के तहत रचनात्मक कार्यों में साफ वातावरण, हरा भरा वातावरण और डिजीटल इंडिया और वोट अधिकार पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग मुकाबले भी करवाए।

[@ Exclusive:खेल संघों में राजनीति के खिलाड़ियों का खेल]



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement