Notbandi not married the niece, uncles death-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 2:03 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

नोटबंदी से भतीजी की शादी नहीं हुई,चाचा की मौत

khaskhabar.com: गुरुवार, 17 नवम्बर 2016 3:14 PM (IST)
नोटबंदी से भतीजी की शादी नहीं हुई,चाचा की मौत
देवरिया।शादी कार्ड छप चुका था , सारे रिश्तेदार भी आग गये थे और तिलक की भी पूरी तैयारी हो गयी थी लेकिन पैसे के अभाव में एक युवक की मौत हो गयी। जिससे खुशी का माहौल गम में बदल गया । खबर देवरिया जिले से है जहाँ पर शादी के लिए पैसा निकालने गये एक युवक को जब बैंक से पैसा नहीं मिला तो हार्टअटैक से उसकी मौत हो गयी ।फिर भी मोदी के नोट बंदी को सही ठहराया ।देवरिया जिले के रजाल गांव के रहने वाले रमेश भारती के भतीजी का आज तिलक था ।पूरा परिवार ममता की तिलक-शादी में जुटा था, वहीं रमेश अपने भाईयो के साथ पैसा निकलने गये थे लेकिन बैंक वालों ने मात्र 2000 हजार रुपये दिए जबकि रमेश ने अपनी भतीजी के शादी के लिए बैंक में बीते दिनों 45000 हजार रुपये जमा किया था और जब पैसा निकालने गये तो बैंक वालों ने 2000 रूपये दे यह कह के लौटा दिया कि कैश खत्म हो गया है और रमेश घर चला गया। यह भी पढ़े : टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर यह भी पढ़े : BJP MLA बोले- अडानी अंबानी को थी नोटबंदी की पहले से जानकारी

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement