Nine students crushed to death by truck in dense fog-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 1:06 am
Location
Advertisement

घने कोहरे में फ्लाईओवर पर खड़े 9 छात्रों की ट्रक से कुचलकर मौत

khaskhabar.com : बुधवार, 08 नवम्बर 2017 1:17 PM (IST)
घने कोहरे में फ्लाईओवर पर खड़े 9 छात्रों की ट्रक से कुचलकर मौत
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले में बुधवार को घने कोहरे के बीच एक फ्लाईओवर पर खड़े नौ विद्यार्थियों को एक ट्रक ने रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि बठिंडा-बरनाला राजमार्ग पर बूचो मंडी शहर के पास हुए हादसे में सात अन्य घायल हो गए। शून्य दृश्यता के कारण ट्रक चालक संभवत: उन्हें देख नहीं पाया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे पहले बस में यात्रा कर रहे थे, लेकिन राजमार्ग पर एक मिनी बस के साथ दुर्घटना के बाद वाहन से उतर गए। बस से उतरते ही, ट्रक पीछे से आया और उन्हें कुचल दिया।

पीड़ितों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। घने कोहरे के कारण बचाव कार्य में भी व्यवधान हुआ।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement