Nagar Kirtan in the decorated Ramanndi village -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:35 am
Location
Advertisement

रामानन्दी गांव में सजाया गया नगर कीर्तन

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 जनवरी 2017 11:02 PM (IST)
रामानन्दी गांव में सजाया गया नगर कीर्तन
सरदूलगढ़। मानसा। श्री गुरू गोबिंद सिंह जयंती के मौके पर रामानंदी गांव में नगर कीर्तन सजाया गया। प्रबंधक कमेटी और समूह संगत के सहयोग से सिखों के दसवें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व पर गुरपर्व भी श्रद्धा के साथ मनाया गया। गुरूद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से पांच प्यारों के नेतृत्व में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। इस मौके पर गुरू घर में अखंड पाठ साहब के प्रकाश करवाए गए। जिनके भोग शुक्रवार को डाले जाएंगे। कार्यक्रम की खुशी में गांव में पिछले दो दिनों से ही गलियों और नालियों की सफाई की गई थी। संगत के दौरान गांव में विभिन्न स्थानों पर चाय, ब्रेड, पकौड़ों आदि के लंगर भी लगाए गए और विभिन्न स्थानों पर विशाल नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर गं्रथी जगतार सिंह, मनजीत सिंह, दर्शन सिंह, गमदूर सिंह, बूटा सिंह, उत्तम सिंह, मघ्घर सिंह, साधु सिंह, जग्गा सिंह, जगविन्दर सिंह, काला सिंह और समूह गांव निवासी मौजूद रहे।

[@ यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम: सरकार सबको देगी फिक्स पगार!]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement