Health department clerical staff strike continues-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 23, 2023 5:04 pm
Location
Advertisement

स्वास्थय विभाग के लिपिक स्टाफ की हड़ताल जारी

khaskhabar.com : बुधवार, 14 सितम्बर 2016 8:35 PM (IST)
स्वास्थय विभाग के लिपिक स्टाफ की हड़ताल जारी
बठिंडा। स्वास्थय विभाग के सब आफिस लिपिक एोसियेशन (लिपिक स्टाफ) के आहवान् पर सिविल सर्जन बठिंडा व अन्य स्वास्थ्य कार्यालयों द्वारा की जा रही कलम छोड़ हड़ताल सातवें दिन में शामिल हो गई है।
हड़ताल में मक्खन सिंह, गुरमेल कौर, सुरिन्द्र प्रसाद, परमजीत कौर, उषा रानी, अनीता रानी, सुरिन्द्र धीर, जीवन कुमार व अन्य ने सम्बोधन किया। उन्होंने कहाकि सेहत विभाग पंजाब के प्रमुख सचिव निदेशक द्वारा उनकी मांगें नहीं मानी गईं जिस कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने कहाकि उनकी हड़ताल के कारण नव नियुक्त ईटीटी अध्यापकों व अन्य लोगों के मेडिकल नहीं हो सके जिसका उन्हें अफसोस है। उनकी हड़ताल से जन्म-मौत के प्रमाणपत्र जारी करने का कमा भी प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने मांग की कि जुनियर्स स्केल स्टैनो ग्राफर , सीनियर स्केल स्टैनो ग्राफर को पदोन्नत करने के आदेश जारी नहीं किये गये , क्लेरीकल केडर, स्टैनों केडर व आंकडा केडर के कर्मचारियों की वरिष्ठता सूचि जारी की जाये, अंग्रेजी की शर्टहैंड व पंजाबी टाईप की शर्त हटाई जाये, 60 लेखाकरों की सीधी भर्ती की वजाय रेगूलर कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाये, कंप्यूटर आप्रेटर का वेतन स्केल लिपिक के समान 3200 रूपये ग्रेड पे स्केल किया जाये।

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement