Fort push to get rid of the girlfriend-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 3:01 pm
Location
Advertisement

प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए दिया किले से धक्का

khaskhabar.com : बुधवार, 21 सितम्बर 2016 5:16 PM (IST)
प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए दिया किले से धक्का
भठिंडा। मंगनी होने पर अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़वाने उसे यहां कला मुबारिक में बुला कर धक्का दे दिया जिस पर युवती गंभीर घायल हो गई व उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। इस पर कोतवाली पुलिस ने

युवती के बयान पर सुखवंत सिंह पुत्र सुबेग सिंह निवासी फिरोजपुर के विरूद्ध धारा 420 व 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला थानेदार एस आई जसविंदर कौर के अनुसार पीडि़त युवती ने अपने बयान में बताया कि सुखवंत सिंह से उसके प्रेम सम्बंध थे परन्तु वह उससे शादी करवाने में टाल-मटोल करता रहा। अब सुखवंत सिंह की मंगनी कहीं और हो चुकी थी। युवती का आरोप है कि कल सोमवार को आरोपी ने उसे किला मुबारिक में बुलाया व उसे ऊपर लेजाकर धक्का दे दिया जिससे वह किले के अंदर ही गिर पड़ी व घयल हो गई। युवती का आरोप है कि सुखवंत सिंह ने पहले उससे कोई कारवाई न करने बारे हस्ताक्षर भी करवा लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement