Education in the society should be given to primary education: Chief Minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:19 pm
Location
Advertisement

समाज में लडकियों की शिक्षा को दी जाए प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : सोमवार, 17 अप्रैल 2017 7:11 PM (IST)
समाज में लडकियों की शिक्षा को दी जाए प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
चंबा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज चम्बा जिले के विधानसभा क्षेत्र भटियात के बगढार में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों को लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे समाज को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि लड़का व लड़की दोनों ही महत्वपूर्ण हैं और उन्हें एक समान शिक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी विकसित समाज की आधार है और राज्य सरकार ने गुणात्मक शिक्षा को प्राथमिकता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मौजूदा कार्यकाल के दौरान राज्य के विभिन्न भागों में 42 नए महाविद्यालय खोले और महाविद्यालयों की संख्या बढ़कर 121 तक पहुंच गई है, जिनमें गत दिवस सलूणी तहसील तथा पूर्व में कांगड़ा के मटौर में घोषित किए गए दो कॉलेज भी शामिल हैं। सभी नये महाविद्यालय राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में खोले गए हैं ताकि लड़कियों को उनके घरद्वार के समीप उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अधिक से अधिक अवसर मिल सके।

मुख्यमंत्री ने माध्यमिक पाठशाल ढलोग को उच्च पाठशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खुईं तथा रंगढ़ को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, माध्यमिक पाठशाला मठालू, खनेरा, सहारी, सलोह को राजकीय उच्च विद्यालय तथा राजकीय उच्च पाठशाला धरूण भरनेट को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणाएं की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगढार को सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए 15 हजार रुपये की राशि की घोषणा की। नैनीखड्ड से समलेऊ सम्पर्क सड़क के सुधार की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत चुहान के गड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्राम पंचायत समलेऊ के कनडेई में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने की घोषणा की।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement