Deadly attack on SP leader son, car windows broken-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 15, 2025 5:36 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

सपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला, कार के शीशे तोड़े

khaskhabar.com: गुरुवार, 06 मार्च 2025 4:16 PM (IST)
सपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला, कार के शीशे तोड़े
रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल सलाम के बेटे अब्दुल मोमिन पर जानलेवा हमला किया गया। घटना शाम 5:00 बजे की बताई जा रही है, जब कुछ दबंगों ने उनकी कार पर हमला कर शीशे तोड़ दिए और धमकियां देते हुए फरार हो गए।


इस घटना की शिकायत बिलासपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई है। सपा नेता अब्दुल सलाम का कहना है कि उन्होंने पंजाब नगर गांव में नदी की भूमि (गाटा संख्या 154) पर अवैध कब्जे की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की थी, जिससे नाराज भू-माफियाओं ने उनके बेटे पर हमला कर दिया।

अब्दुल मोमिन ने बताया कि वह रामपुर से अपने आवास पंजाब नगर लौट रहे थे, तभी दबंगों ने उनकी लाल रंग की थार कार को घेरकर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने गोलियां भी चलाईं, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलने पर बिलासपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement