Advertisement
सिक्योरिटी की रकम वापिस न करने पर मामला दर्ज

बठिंडा। सिक्योरिटी की रकम व सामान सप्लाई करने का कमीशन न देने के आरोप में थाना सिविल लाइन पुलिस ने दिल्ली की एक कंपनी के चार अधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
पुलिस जांच अधिकारी एएसआई जगसीर सिंह के अनुसार एस एम आर कर्पोरेशन बठिंडा के मालिक एम आर मित्तल ने अपने बयान में बताया कि दिल्ली की एक कंपनी जो इलेक्ट्रिक गुड़़्स का काम करती है ने उसे इलेक्ट्रिकल गुड्स का सीएंडएफ दिया था। कंपनी ने उसे माल बेचने के बदले 25 प्रतिशत कमीशन देने की बात की थी।
एम आर मित्तल ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने कंपनी के पास 30 लाख रूपये सिक्योरिटी जमा करवाई थी। मित्तल ने कहाकि उसने कंपनी का काफी सामान बेच दिया। उसने आरोप लगाया कि कंपनी ने न तो उसे कमीश्न दिया तथा न ही सिक्योरिटी वापिस की।
जांच अधिकारी अनुसार मुद्दई के बयान पर कंपनी के एम डी अविनाश जैन, निदेशाक अमित जैन, निदेशक अभिषेक जैन व निदेशक रूचि जैन निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी एएसआई जगसीर सिंह के अनुसार एस एम आर कर्पोरेशन बठिंडा के मालिक एम आर मित्तल ने अपने बयान में बताया कि दिल्ली की एक कंपनी जो इलेक्ट्रिक गुड़़्स का काम करती है ने उसे इलेक्ट्रिकल गुड्स का सीएंडएफ दिया था। कंपनी ने उसे माल बेचने के बदले 25 प्रतिशत कमीशन देने की बात की थी।
एम आर मित्तल ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने कंपनी के पास 30 लाख रूपये सिक्योरिटी जमा करवाई थी। मित्तल ने कहाकि उसने कंपनी का काफी सामान बेच दिया। उसने आरोप लगाया कि कंपनी ने न तो उसे कमीश्न दिया तथा न ही सिक्योरिटी वापिस की।
जांच अधिकारी अनुसार मुद्दई के बयान पर कंपनी के एम डी अविनाश जैन, निदेशाक अमित जैन, निदेशक अभिषेक जैन व निदेशक रूचि जैन निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
